HTML versions
अब तक HTML के बहुत से version industry में आ चुके है इनके बारे में नीचे दिया जा रहा है।
ये HTML का पहला version था। उस समय बहुत कम लोग इस language के बारे में जानते थे। और HTML भी बहुत limited थी।
HTML 2.0
इस version में HTML 1.0 के सभी features थे। इस version के साथ ही HTML website develop करने का बुनियादी माध्यम बन चुकी थी।
HTML 3.0
इस version के आने तक HTML बहुत popular हो चुकी थी। इस version में browsers के साथ compatibility problem होने की वजह से इस version को रोक दिया गया था।
HTML 3.2
इस version में पिछले version के बाद कुछ नए tags add किये गए। ये वो time था जब W3C ने website development के लिए HTML को standard घोषित किया था।
HTML 4.01
इस version में कुछ नए tags के साथ ही cascading style sheet को भी introduce किया गया था। इस समय HTML पूरी तरह modern language बन चुकी थी|
HTML 5.0
ये HTML का latest version है। इसमें multimedia support के लिए कुछ नए tags provide किये गए है।
No comments:
Post a Comment